सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आज दिनाँक २४-०३-२०२३ को माननीय कुलपति
प्रोफेसर हरी बहादुर श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में शिक्षकों का एक समूह ने गोद लिए गए गांव में जाकर क्षय रोगियों के बारे में जानकारी
प्राप्त की तथा जिन्हे क्षय रोग हेतु दवाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं उनकी सेहत की जानकारी प्राप्त की। इस के साथ ही ग्राम
पिपरहवा के एक स्कूल में सभी छात्रों एवं छात्राओं को निक्षय दिवस मानाने का उद्देश्य बताया गय। उन्हें अपने ग्रामीण अंचलों में किसी रोगी
के होने की जानकारी विश्विद्यालय में शिक्षक समूह को उपलब्ध कराने की भी बात कही गयी।
क्षय रोगियों को फल इत्यादि विश्वविद्यालय की और से वितरित किये गए और यह भी जानकारी ली गयी की उन्हें स्वास्थ्य विभाग की और सेनियमित दवाइयां
एवं पोषण पोट ली उपलब्ध कराई जा रही है अन्यथा नहीं।यदि कोई समस्या हो तो हमें फ़ोन के माध्यम से भी सूचना भेजी जा सकती है।
छात्रों को जानजागरूकता अभियान में शामिल भी किया गया। विश्विद्यालय की परिधि में कुल तीन क्षय रोगी पाए गए -
1 - कुमारी फरीदा - ग्राम गनवरिया - निक्षय id 32574164
२ - मुहम्मद हबीब - ग्राम पिपरहवा - निक्षय id 33937502
३ - जब्बार -ग्राम परसा-निक्षय id 35991703